Breaking दतिया

किसानों का इंतजार खत्म,14 नवंबर से कम क्षमता से नहर में छोड़ा जाएगा पानी, धान की फसल खेत से हटते ही तेज कर देंगे बहाव

किसानों का इंतजार खत्म,14 नवंबर से कम क्षमता से नहर में छोड़ा जाएगा पानी, धान की फसल खेत से हटते ही तेज कर देंगे बहाव
———————————————————–
दतिया।जिले में नहर के पानी छोड़े जाने को लेकर तीन बार तारीख तय हो चुकी है, उसके बावजूद भी पानी नहीं छोड़ा गया। इसका मुख्य कारण है कि एक भाग में किसानों को पानी की जरूरत इसलिए नहीं है कि उनकी फसलें अभी भी खेतों में खड़ी हैं, जबकि दूसरी ओर रवि की फसल बोई जा रही है और चने की खेती के लिए पानी की ज्यादा जरूरत है। ऐसी स्थिति में नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर सिंचाई विभाग असमंजस की स्थिति में था। ऐसे में रविवार को विभाग द्वारा कम मात्रा में पानी छोड़ जाने का निर्णय लिया है।अधिकारी के अनुसार रवि की फसल के लिए पानी की आवश्यकता है। इसके लिए भांडेर क्षेत्र में पानी की काफी आवश्यकता है, क्योंकि लगभग 30 से 40 हजार हेक्टेयर गेहूं व चना बोया गया है, जिसे पानी की आवश्यकता है। दूसरी ओर सेवड़ा व लहार क्षेत्र के गांव में धान अभी भी खेतों में खड़ी हुई है, फसल नहीं कट पाई है ऐसी स्थिति में उनको पानी की आवश्यकता नहीं है।जिले में रवि का रकबा जिले मे 2021-22 रवि की फसल का रकबा दो लाख 27 हजार 610 हेक्टेयर के करीब है, जिसमें रवि गेहूं, चना, सरसों, जौ आदि बोया जाता है। कृषि विभाग के सहायक कृषि संचालक डीके सिद्धार्थ का कहना है कि इस मामले में रवि का रकबा तैयार हो रहा है, इसलिए कहीं पानी की जरूरत है तो कही नहीं। हालांकि धान भी खेतों में खड़ी है, इस बार बारिश 45 दिन लेट हुई थी, इस कारण रबी की फसल में भी देरी हुई है।सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर सीएल गर्ग का कहना है कि सिंचाई विभाग ने यह नहरों में पानी छोड़ने का निर्णय तीन बार लिया है, लेकिन हर बार किसानों को कहीं पानी की जरूरत है और कहीं पर नहीं इस कारण बार-बार हमें बदलना पड़ा है। 20 फीसदी किसानों को पानी की आवश्यकता है, जबकि 80 फीसदी किसान को पानी की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में रविवार से थोड़ी-थोड़ी मात्रा मे नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। इसका एकमात्र विकल्प यही है, ताकि जिन किसानों को जरूरत है उन तक पानी पहुंच जाए और जिनकी फसल खेतों में हैं, उन्हें कोई नुकसान नहीं हो। बाद मे धीरे-धीरे नहरो में पानी छोड़ने की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

hindustan