Breaking दतिया

ललितपुर से लौटते समय कांग्रेसियों ने किसान नेता राकेश टिकैत का किया स्वागत

ललितपुर से लौटते समय कांग्रेसियों ने किसान नेता राकेश टिकैत का किया स्वागत
—————————————-
दतिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन चोधरी राकेश टिकैत का ललितपुर से लौटते समय दतिया ग्वालियर हाईवे रोड मंगल ढाबा के पास दतिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में स्वागत किया गया हैं। मालूम हो कि राकेश टिकैत ललितपुर में खाद की लाइन में लगने में अचानक हुई किसान की मौत पर दुख व्यक्त करने गए थे। स्वागत के दौरान बिक्रम सिंह गुर्जर किसान नेता ने फूल माला पहनाकर शाल एवं श्रीफल से जोरदार स्वागत किया और पीतांबरा माई की तस्वीर भेंट की। स्वागत करने वालो में उपाध्यक्ष सहकारी बैंक प्रदीप गुर्जर,अजय शुक्ला,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष बी के नामदेव,उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सौरभ राजपूत,किसान संघ जिलाध्यक्ष सहदेव शर्मा, अल्पसंख्यक बिभाग के जिलाध्यक्ष मोईन कुरैशी,युवा कांग्रेस दतिया विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार मोंगिया, नारायण बाबूजी,जिला मीडिया चेयरमैन दतिया अशोक श्रीवास्तव, मोहन सिंह गुर्जर, विनय गुर्ज़र, रवि यादव,बिक्रम दांगी तैडोत, अजय गुर्ज़र, मोहित गुर्ज़र, छोटू सेन आदि उपस्थित थे।

hindustan