Breaking दतिया

थाना बसई पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

– प्रेस नोट-

थाना बसई पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री अमन सिंह राठौर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमल मौर्य एवं एसडीओपी महोदय अनुभाग बडौनी श्री दीपक नायक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 02/11/2021 को दौराने इलाका भ्रमण जरिए मुखबिर सूचना मिली कि प्रान सिंह पुत्र दशरथ लोधी निवासी मनगुली एवं शालिगराम पुत्र वृंदावन लोधी निवासी मड़ैया पुरवा मुडरा के शालिगराम के घर के पीछे लाइट के उजाले में अवैध ओपी शराब से शराब बनाकर बेचने के लिए पैकिंग कर रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स व साक्षी गणों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान मडैया पुरवा मुडरा सालिगराम लोधी के घर के पास पहुंचा देखा तो सालिगराम व प्रान सिंह ओपी शराब से अवैध शराब की पैकिंग क्वार्टरों में मशीन से कर रहे थे जो पुलिस की आमद रफत पाकर पीछे खेतों में जंगल में भाग गए मौके पर से 2 ड्रम जिनमें करीब 200 – 200 लीटर ओपी शराब कीमती करीब ₹480000 एवं चार कट्टी (केन) प्लास्टिक की प्रत्येक में करीब 50 – 50 लीटर शराब कीमती करीब ₹240000 एवं दो प्लास्टिक के कट्टों में 100-100 क्वार्टर कीमती करीब ₹12000 जिनमें देसी शराब भरी हुई मिली एवं एक लोहे की शराब पैकिंग मशीन कीमती करीब ₹20000 व 200 क्वार्टर खाली व 200 ढक्कन एवं एक शराब मापने का मीटर मिला कुल कीमती ₹750000 विधिवत पंचान जप्त की गई एवं मौके से आरोपी प्रान सिंह पुत्र दशरथ लोधी निवासी मनगुली थाना पिछोर एवं आरोपी शालिगराम पुत्र वृंदावन लोधी निवासी मुडरा के मौके से फरार हो गए उक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी बसई SO रामसेवक शर्मा , सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार बरुआ ,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 204 नीरज शर्मा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 76 रामप्रकाश यादव ,आरक्षक 401 लक्ष्मी नारायण मिश्रा ,आरक्षक 281 संदीप तिवारी ,आरक्षक 637 भगवती प्रसाद शर्मा का कार्य सराहनीय रहा।

hindustan