Breaking दतिया

आदिवासी डेरा उनाव रोड पर बेटी क्लब समाजसेवियों ने बनाई दीपावली

आदिवासी डेरा उनाव रोड पर बेटी क्लब समाजसेवियों ने बनाई दीपावली

आज पांच दिवसीय दीपोत्सव समारोह के तहत रूप चतुर्दशी छोटी दीपावली पर बेटी क्लब दतिया द्वारा उनाव रोड स्थित आदिवासी डारा पर आदिवासी बच्चों के साथ दीपावली उत्सव मनाया सर्वप्रथम बच्चों के साथ मां लक्ष्मी एवं ग्वालन पूजन किया और बच्चों को फटाके मिष्ठान उपहार शिक्षण सामग्री प्रदान की इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती आकांक्षा रावत ने कहा कि गरीब आदिवासी बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाने से आत्म संतुष्टि मिलती है और उनको खुश देख कर हमारा मन प्रसन्न होता है और बच्चों के साथ आतिशबाजी भी की इस अवसर पर बेटी क्लब दतिया के उपाध्यक्ष श्रीमती मीना श्रीवास्तव श्रीमती शोभा शर्मा सुनील सिंह कुशवाह अशोक श्रीवास्तव देवकी आदिवासी निशा आदिवासी चांदनी आदिवासी राधा आदिवासी उपस्थित थे

hindustan