सेना के जवान नरवर और पोहरी क्षेत्र में पहुंचेंगे आज रात्रि।
विजयपुर एस डी एम ने बताया करीब सौ लोगों को कल और बीस लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
कलेक्टर,शिवपुरी ने बताया कि जल स्तर घट रहा है।
सात सौ से ज्यादा लोग रेस्क्यू कर निकाले जा चुके हैं।
कोई जन हानि की आशंका नहीं है।
Sanjay Kumar कलेक्टर,दतिया ने ग्राम पाली और अन्य बाढ़ प्रभावित के संबंध में जानकारी दी,सेना के अधिकारी भी जानकारी दी।
चारों कालम कार्य प्रारंभ कर चुके हैं। जीवन रक्षक बोट सहित चिकित्सा उपकरण भी साथ हैं।


