Breaking दतिया

रविवार की रात तेज बारिश और हवा से किसानों की धान फसले हुई नष्ट।किसानों की चिंता बड़ी।

इंदरगढ़ ब्रेकिंग

रविवार की रात तेज बारिश और हवा से किसानों की धान फसले हुई नष्ट।किसानों की चिंता बड़ी।

इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र में रविवार देर रात तेज बारिश और तेज हवा के कारण किसानों की धान एवं सरसों की फसलें नष्ट हुई, इंदरगढ़ के ग्राम पंडरी, सेथरी, जोनिया, बंडापारा, भरौली एहरोनी, भलका सहित क्षेत्र के लगभग 50 गांव में धान की फसलें नष्ट हुई,पडरी निवासी किसान पप्पू पाराशर के अनुसार रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक तेज बारिश होने के कारण खेतों में पकी हुई धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है,जिस से सौ पर्सेंट नुकसान होने का अनुमान है, बंडापारा निवासी कुंवर राज गुर्जर द्वारा सरसों की फसल 5 दिन पहले बोई गई थी, खेत में पानी भर जाने के कारण से पूरी तरह से नष्ट हो गई, आपको बता दें कि इंदरगढ़ तहसील में सबसे अधिक धान एवं सरसों की फसल बोई जाती है लेकिन कल देर रात तेज बारिश से किसानों की खुशिया मातम में बदल गई है।

hindustan