Breaking दतिया

एक दिवसीय दतिया प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा।*

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*एक दिवसीय दतिया प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा।*
पीताम्बरा पीठ मंदिर पर पूजा अर्चना कर *वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।*
इसके बाद मध्य प्रदेश स्थापना दिवस एवं आजादी का *अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आत्मनिर्भर* योजना के तहत वृंदावन धाम में आयोजित एक *जिला एक उत्पाद कार्यक्रम में हुई शामिल।*
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म *खाध उद्योग उन्नयन योजना के तहत 5 कृषकों* को संयंत्र स्थापित करने आर्थिक सहायता दी।
*इस दौरान भांडेर विधायक रक्षा सिरोनिया, कलेक्टर संजय कुमार* भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालीचरण कुशवाहा, *सुनील तिवारी सहित लखनऊ केंद्रीय औषधि एवं सुगंध पौधा संस्थान के कृषि वैज्ञानिक तथा* कृषि विज्ञान केंद्र दतिया के वैज्ञानिक और जिले के कृषक गण उपस्थित रहे।

hindustan