इंदरगढ़ में जलमग्न हुआ वार्ड क्रमांक चार घरों में घुसा पानी
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
रविवार सोमवार की रात बरसात होने के कारण इंदरगढ़ के वार्ड क्रमांक 4 में घरों में पानी घुस गया है पानी का आलम है कि यह लगभग डेढ़ से 2 फुट तक भरा हुआ है जिससे कि बने हुए पुराने मकान कभी भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना है इस विषय को लेकर नगर परिषद इंदरगढ़ सीएमओ महेंद्र सिंह यादव से दूरभाष पर चर्चा करने का प्रयास किया तो उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया आपदा प्रबंधन के प्रभारी सब इंजीनियर गोस्वामी से भी इस विषय को लेकर चर्चा करनी चाही तो उनके द्वारा बताया गया कि वह स्वास्थ्य उपचार हेतु हॉस्पिटल में एडमिट है जलभराव की समस्या से तहसीलदार महोदय भदोरिया को भी अवगत कराया गया है
क्यों हो रहा है जलभराव
नगर इंदरगढ़ में जल भराव होना कोई नई बात नहीं है उसका कारण यह है कि घरों से निकलने वाला अपशिष्ट पानी बड़े नालों के माध्यम से नगर के बाहर निकल जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है नगर के बाहर की ओर जाने वाले नालों को स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण करके बंद कर दिया गया है जिस कारण शीतला गंज स्थित वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 का पानी बाहर निकल कर शीतला गंज में ही भर जाता है क्योंकि पानी निकालने के रास्ते नाले एवं नालिया अवरुद्ध कर दिए गए हैं ऐसा ही नजारा भांडेर रोड पर सेवड़ा रोड पर विभिन्न स्थानों पर देखने को मिल जाएगा इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नगर के जिम्मेदार तथा स्थानीय मीडिया द्वारा नगर परिषद इंदरगढ़ को समय-समय पर अवगत कराया गया यदा-कदा नगर परिषद ने थोड़े बहुत प्रयास भी किए परंतु इसका स्थाई हल आज तक नहीं निकल पाया जिस का आलम यह है कि आज वार्ड क्रमांक 4 के घरों में लगभग 2 फीट तक पानी भरा हुआ है ऐसे में इन मकानों में रहने वाले रहवासी जाएं तो कहां जाएं
पूर्व सीएमओ त्रिपाठी ने जल निकास को लेकर की थी बैठक
आज से लगभग 1 वर्ष पूर्व इसी समस्या को लेकर कि नगर में पानी कहां कहां रुका हुआ है एवं किन किन लोगों के द्वारा जल निकास के मार्ग अवरुद्ध किए गए हैं इस विषय को लेकर नगर परिषद कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जल निकास में बाधक स्थानों पर रहने वाले लोगों से नगर परिषद इंदरगढ़ के सीएमओ त्रिपाठी ने व्यक्तिगत चर्चा कर जल निकास में स्थानीय लोगों का सहयोग मांगने को लेकर बैठक की थी और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें आश्वासन भी दिया गया यदि नगर परिषद जल निकास के लिए कोई कार्यवाही करती है तो हम उनका पूरा सहयोग करेंगे परंतु इसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हो पाई और ना ही जल निकास का रास्ता शुगम हो पाया जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है
घरों में रखी खाद्य सामग्री खराब हो गई है
पुराने मकानों में अत्यधिक पानी भरने के कारण हादसा होने की संभावना है लेकिन वार्ड क्रमांक 4 के निवासी करें तो करें क्या उनकी समस्या सुने तो सुने कौन अपनी कुंभकरणी की नींद से कब जागेगा प्रशासन यह पता नहीं शीतला गंज में घुम्मकड़ लौह पीटा जाती के चार झोपड़ियों में पूरी तरह गन्दा पानी भर जाने से हाल बेहाल हैं खाने पीने को परेशान आफत की बारिश अभी जारी है
इंदरगढ़ से
मीडिया रिपोर्ट हिंदुस्तान टुडे




