Breaking दतिया

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की
—————————————-
दतिया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी उचित नारायण मिश्रा ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी जिले के दो विद्यालयों महारानी लक्ष्मी बाई कन्या दतिया और उत्कृष्ट विद्यालय दतिया को जबावदही सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित संस्थाओं के प्राचार्यो को निर्देश दिए कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम स्थापना दिवस की गरिमा के अनुरूप हो और आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा बी आनंद ने स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमांे की जानकारी दी।

hindustan