दीप आलोक पर्व है उत्कृष्ट – डीपीसी राजेश एनडीपीएस में दीप आलोक पर्व पर बच्चों ने बनाई रंगोली , सजाये दीपक, डॉ आलोक ने गरीबों की मदद की दिलाई शपथ

—————————————- दतिया। डॉ. आलोक संस्थान के न्यू दतिया पब्लिक स्कूल ,दतिया के तत्वावधान में , आयोजित भव्य दीप आलोक पर्व में दीपावली के विषय को लेकर ,नन्हे मुन्ने 101 बच्चों ने सुंदर रंगोली बनाई , दीपकों को सजाया ,साथ ही हस्तनिर्मित विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करके सभी का मन मोह लिया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा केन्द्र , दतिया के डीपीसी राजेश पेकरा उपस्थित थे ।अध्यक्षता हिन्दू वेलफेयर फाउंडेशन के युनीवर्सल ब्रांड एंबेसडर , स्टार ,राइटर, डायरेक्टर एंव स्कूल चेयरमेन डॉ. आलोक सोनी ने की । बिशिष्ट अतिथि के रूप मे एपीसी अम्बुज त्रिपाठी , बी.आर.सी.सी.राजेश शुक्ला , प्रसिद्ध गणितज्ञ सैयद राशिद अली उपस्थित थे । सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा माँ की आराधना की गई । दीप पर्व पर महिमा राजा ,अनुभूति राजा के निर्देशन में बच्चों ने फुलझड़ी जलाकर , रंगोली बनाकर आनंदित हुये । जिला शिक्षा केन्द्र , दतिया के डीपीसी राजेश पेकरा ने बच्चों के बीच कहा – ” आज दीप आलोक पर्व पर , नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा , बहुत ही सुन्दर रंगोली बनाकर , दिये सजाकर हम सभी का मन मोह लिया । दीपावली की रात में जन्म लेने वाले , महिला बाल विकास विभाग में बेटी बचाओ अभियान के स्टार केम्पेनर डॉ. आलोक सोनी हम सभी को प्रेरित करके अच्छा काम कर रहे हैं , उन्हें ढ़ेरों बधाईयां । भारतीय संस्कृति को जीने का ,दीप आलोक पर्व उत्कृष्ट है । ” डॉ आलोक सोनी ने सभी बच्चों को , दीपावली पर गरीबों की मदद करने की शपथ दिलाई । राजेश पेकरा , राजेश शुक्ला , राशिद अली, अम्बुज त्रिपाठी ने डाॅ. आलोक सोनी को माला पहनाकर , अंगवस्त्र उड़ाकर , जन्मदिन की बधाई दी । सभी अतिथियों ने स्कूली बच्चों की रंगोली तथा दियों की भूरी भूरी प्रशंसा की । अंत में डॉ. आलोक सोनी , संध्या सोनी ने सभी अतिथियों को आचार्य श्री राम का साहित्य , बच्चों द्वारा सजाये दीपक , श्रीफल , अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया। नीतू कुशवाहा , चन्द्रकान्ता बघेल , आदित्य स्वर्णकार , आशुतोष सोनी , श्यामलाल प्रजापति ने सभी का स्वागत किया । संचालन सोनम श्रीवास्तव तथा आभार संध्या सोनी ने व्यक्त किया।




