Breaking दतिया

ग्राम नुनवाह खेत पर पेड़ मिला अधेड़ का शव, जिगना पुलिस एवं एफएलस अधिकारी जांच में जुटी,मृतक का पीएम मेडिकल वोर्ड की तीन डॉक्टरों टीम एवं विडियो ग्राफरी की निगरानी में कराया

ग्राम नुनवाह खेत पर पेड़ मिला अधेड़ का शव, जिगना पुलिस एवं एफएलस अधिकारी जांच में जुटी,मृतक का पीएम मेडिकल वोर्ड की तीन डॉक्टरों टीम एवं विडियो ग्राफरी की निगरानी में कराया


—————————————————-
दतिया। जिगना थाना क्षेत्र में खेत पर पेड़ मिला अधेड़ का शव, जिगना पुलिस जांच में जुटी।यह घटना जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम नुनवाह की है।जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय वीर सिंह पुत्र रामदास यादव नामक अधेड़ का शव गुरुवार की सुबह अपने ही खेत पर पेड़ पर लटका मिला।
घटना के बाद परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का लगाया आरोप। लेकिन फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिगना पुलिस एव एफएलस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटी। एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि 60 वर्षीय वीर सिंह पुत्र रामदास यादव नामक अधेड़ का शव सुबह अपने ही खेत पर पेड़ पर लटका मिलने की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे।हत्या या आत्मा हत्या है। मेडिकल वोर्ड की तीन डॉक्टरों टीम और विडियो ग्राफरी की निगरानी में पीएं कराया गया है। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसके भी जांच में लिया है।विगत दिनों कल्ला अहिरवार की हत्या में वृद्ध मृतक 60 वर्षीय वीर सिंह पुत्र रामदास यादव नामक के परिजनों के नाम भी शामिल है। जिसको लेकर पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है। हालांकि मृतक मामले की जांच कर रहे हैं पोस्टमार्टम मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

hindustan