झांसी ग्वालियर एनएच 44 गोराघाट के पास भीषण सड़क हादसा मां सहित दो बच्चों की मौत भाई घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रक चालक ने बाइक में मारी टककर दो मासूमों सहित एक महिला की हुई मौत बाइक चालक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल।महिला *अनीता अपने भाई बलवीर प्रजापति और अपनी बेटा बेटी के साथ में बाइक से बेगुमा गुर्जर* थाना धीरपुरा से छीमक डबरा जा रहे थे गोराघाट पुल के नीचे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी है *जिस घटना में दो मासूम बालक और बालिका सहित उनकी मां की मौत हुई है* वही मासूम बच्चों का मामा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है मौके पर पहुंची गोराघाट थाना पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल मृत्यु परीक्षण के लिए भेज दिया है और आगे के मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
झांसी ग्वालियर एनएच 44 गोराघाट के पास भीषण सड़क हादसा मां सहित दो बच्चों की मौत भाई घायल
ग्वालियर झांसी मार्ग एनएच 44 हाईवे पर रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहा एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया। में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मां और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गोराघाट थाना क्षेत्र की बताई गई है।
देगुवांगूजर गांव निवासी 38 वर्षीय बलवीर प्रजापति अपनी 30 वर्षीय अनीता प्रजापति और दो भंजो को बाइक क्रमांक एमपी 32 एमए 8050 पर सवार होकर वह इस ससुराल गांव चीनोर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में गोराघाट गांव के पास ग्वालियर झांसी मार्ग एनएच 44 के ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 1411 के चालक ने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार को रौंद दिया।
इस भिसड़ हादसे में बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए झांसी रेफर कर दिया वही अनीता और दो मासूम शिवराज तथा रोशनी की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर शब परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही, ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
झांसी ग्वालियर एनएच 44 गोराघाट के पास भीषण सड़क हादसा मां सहित दो बच्चों की मौत भाई घायल
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रक चालक ने बाइक में मारी टककर दो मासूमों सहित एक महिला की हुई मौत बाइक चालक युवक हुआ गंभीर रूप से घायल।महिला *अनीता अपने भाई बलवीर प्रजापति और अपनी बेटा बेटी के साथ में बाइक से बेगुमा गुर्जर* थाना धीरपुरा से छीमक डबरा जा रहे थे गोराघाट पुल के नीचे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी है *जिस घटना में दो मासूम बालक और बालिका सहित उनकी मां की मौत हुई है* वही मासूम बच्चों का मामा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है मौके पर पहुंची गोराघाट थाना पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल मृत्यु परीक्षण के लिए भेज दिया है और आगे के मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
झांसी ग्वालियर एनएच 44 गोराघाट के पास भीषण सड़क हादसा मां सहित दो बच्चों की मौत भाई घायल
ग्वालियर झांसी मार्ग एनएच 44 हाईवे पर रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहा एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया। में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मां और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गोराघाट थाना क्षेत्र की बताई गई है।
देगुवांगूजर गांव निवासी 38 वर्षीय बलवीर प्रजापति अपनी 30 वर्षीय अनीता प्रजापति और दो भंजो को बाइक क्रमांक एमपी 32 एमए 8050 पर सवार होकर वह इस ससुराल गांव चीनोर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में गोराघाट गांव के पास ग्वालियर झांसी मार्ग एनएच 44 के ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 1411 के चालक ने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार को रौंद दिया।
इस भिसड़ हादसे में बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए झांसी रेफर कर दिया वही अनीता और दो मासूम शिवराज तथा रोशनी की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा कर शब परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही, ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।




