दतिया

ग्राम सिमथरा में वीम टूटने से घायल एवं मृतक परिवार के बीच पहुंचे सेवढ़ा विधायक, मदद का दिया आश्वसन

——————————————————-
दतिया। सेंवढ़ा क्षेत्र के ग्राम सिमथरा में निर्मानाधीन भवन पर पत्थर चढ़ाते समय वीम टूटने के हादसे में गंभीर घायल हुए लोगों एवं हादसे में मृत रघुवीर के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह सोमवार को ग्राम सिमथरा पहुंचे। उन्होंने हादसे में जान गवांने वाले रघुवीर कुशवाहा के घर पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर दुःखद घटना पर गहन शोक व्यक्त किया तथा परिवार को शासन से आर्थिक मदद दिलाने की बात कही। इसके बाद विधायक घनश्याम सिंह हादसे में गंभीर घायल हुए महेंद्र सिंह अहिरवार, उमेश सिंह अहिरवार, शंकर ठाकुर आदि का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए उनके घरों पर पहुंचे तथा सभी के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हुए इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही। साथ में ज्वाला ठेकेदार, हाकिम गौतम, विजय सिंह कुशवाहा, कोमल अहिरवार, नोमी सिंह, केपी यादव आदि मौजूद रहे।

hindustan