Breaking दतिया

तेज रफ्तार बेकाबू बस के चालक ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक कि मौत, एक घायल

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*तेज रफ्तार बेकाबू बस के चालक ने साइकिल सवारों को मारी टक्कर, एक कि मौत, एक घायल*
दतिया ग्वालियर रोड न्यू कलेक्ट्रेट के सामने की घटना।
*ग्वालियर से दतिया की तरफ आ रही थी बस।*
तभी बस चालक ने वाहन को *तेजी व लापरवाही से चलाकर साइकिल सवार में टक्कर* मार दी।
जिससे एक की मौत हो गई। *जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।*
जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
*वहीं आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया।*
फिलहाल मृतक व घायल की पहचान नहीं हो सकी।
*घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।*

hindustan