Breaking दतिया

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बसवहा मोड़ पर हुआ हादसा देखे वीडियो

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बसवहा मोड़ पर हुआ हादसा


—————————————-
दतिया। दुरसड़ा थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले बसवहा मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गईं। जानकारी के अनुसार मृतक चालक दिनेश अहिरवार 25 साल निवासी पहाड़ी बुजुर्ग थाना चिरंगाव जिला झांसी उप्र अपनी फॉर्च्यूनर कार क्रमांक 0111 से भांडेर की तरफ जा रहा था, तभी बसवहा मोड़ पर गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमे चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह पुलिस वल के साथ मौके पर पहुँचे ओर मृतक को भांडेर अस्पताल पहुचाया। जहाँ डाक्टरो ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया। इस थाना दौरान थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाह, ए एस आई आजाद खान, आरक्षक गाजी पाल, रवि दुबे, चालक जीत यादव मौके पर मौजूद रहें।

hindustan