Breaking दतिया

कलेक्टर ने जन सुनवाई में सुनीं लोगों की समस्यायें

कलेक्टर ने जन सुनवाई में सुनीं लोगों की समस्यायें
—————————————————-
दतिया | राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में कलेक्टर संजय कुमार की उपस्थिति में न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जन सुनवाई में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर पूरी गंभरीता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए निराकरण की कार्यवाही की।कलेक्टर ने जन सुनवाई में न्यू कलेक्ट्रेट पहुचंकर अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया। कई ऐसी समस्यायें थी जिनकाअधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर उनका निराकरण कराया। जन सुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, नवागत अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सुनवाई में दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदकों को स्पष्ट रूप से बताया जाए। किसी भी स्थिति में आवेदनों को लंबित न रखें। जन सुनवाई में मुख्य रूप से राजस्व, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, नगर निकाय, श्रम, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी, कृषक कल्याण, आयुष्मान कार्ड, खाद वितरण आदि से संबधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।