सनसनीख़ेज़ः तांत्रिक के कहने पर 3 कॉलगर्ल्स की चढ़ाई बलि! भिखारिन से ठगे थे तीन लाख
ग्वालियर 25 अक्टूबर। संतान की चाह में तांत्रिक के कहने पर शहर का एक परिवार कॉलगर्ल का सीरियल किलर बन गया। इस पारिवारिक गिरोह ने रेलवे स्टेशन के पास घूमने वाली भिखारिन से भी जीवन भर की एकत्रित कमाई के तीन लाख रुपए ठग लिए थे। पुलिस को आशंकाहै कि इस बलि गैंग ने मुरैना के सरायछोला और रायरू में मृत मिली कॉलगर्ल्स की भी तांत्रिक के कहन पर बलि चढ़ाई थी।
पुलिस सूत्रों ने आशंका जताई है कि मीरा राजावत और नीरज परमार ने तांत्रिक के कहने पर रायरू मे सितंबर में मिली एक अज्ञात महिला की भी बलि दे दी थी। पुलिस रिमांड में आरोपियों से हुई पूछताछ में नित नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस गैंग ने मीनू उर्फ नीरू नाम की कॉगर्ल को भी बलि के लिए तांत्रिक के पास मुरैना के सरायछोला लेगए थे। नीरू ने शराब पी ली तो तांत्रिक ने उसे अशुद्ध क़रार देकर उसकी बलि को अस्वीकार कर दिया था। बलि गैंग ने नीरू की बलि के बाद उसे सरायछोला क्षेत्र में फेंक दिया था। स्मरण रहे कि 21 अक्टूबर को इसी गैगं के द्वारा बलि चढ़ााई गई आरती उर्फ ल्क्षमी मिश्रा का सव मुरैना रोड पर मिला था।
भिखारिन को भी नहीं बख्शा, ठगे तीन लाख
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस गैंग का काम औलाद के नाम पर महिलाओं की बलि लेना और ठगना था। नीरज परमार और बाबा बालक दास उर्फ गिरवर यादव उर्फ सखी बाबा ने एक भिखारी महिला को ठग लिया था। उसे झांसा दिया गया था कि गिरवर यादव उर्फ सखी बाबा काला जादू जानता है उसे रातों-रात अमीर बनाने का झांसा दिया गया नीरज परमार और गिरवर यादव ने महिला को बरगलाया और उसकी जमा की गई पूंजी को हासिल कर लिया।
प्रारंभिक अन्वेषण में ज्ञात हुआ है कि तांत्रिक गिरवर यादव उर्फ सखी बाबा कई लोगों को पहले भी ठग चुका है। वह अपने साथ नीरज परमार को रखता था उसके जरिए अपने शिकार की तलाश किकर वारदात को अंजाम देता था।




