Breaking दतिया

हत्या का आरोपी काशीराम कुशवाहा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कसम से अपराधियों की खैर नहीं-टीआई। रविन्द्र शर्मा
———————————————————–
हत्या का आरोपी काशीराम कुशवाहा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
——————————————————-
दतिया।हत्या का आरोपी काशीराम कुशवाहा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ़्तार। उल्लेखनीय है कि विग दिनों को रमेश कुशवाहा निवासी लाला की ताल दतिया को जमीनी विवाद को लेकर उसके भाई काशीराम कुशवाहा एवं उसके लड़के हेमंत कुशवाह द्वारा गोली मार दी थी घायल रमेश कुशवाहा की लड़की क्रांति कुशवाहा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 484 /21 धारा 307 294 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था घायल रमेश कुशवाहा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी उक्त आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा एवं कार्य वाहक निरीक्षक शशी कुमार उनकी टीम को लगाया गया जिसकी तत्परता से मुखबिर सूचना पर रविवार को आरोपी काशीराम पुत्र कल्लू कुशवाहा निवासी लाला का ताल दतिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा , कार्यवाहक निरीक्षक शशि कुमार, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन,आरक्षक पुष्पेंद्र यादव .आरक्षक रवि सिसोदिया, आरक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक दिलीप प्रधान की अहम भूमिका रही।

hindustan