बजरंग दल ने आश्रम फिल्म का विरोध किया साधु संतों के चरित्र का हो रहा है खिलवाड़
सूत्रों
Industan।के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार
मध्य प्रदेश बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्रीमान सुनील बुंडेले आश्रम फिल्म का विरोध किया था और उन्होंने बताया की आश्रम फिल्म में जो किरदार बॉबी देवल द्वारा दर्शाए गए हैं वह एक साधु संत के चरित्र रूप में पूर्ण रूप से गलत संदेश दे रहा है इसी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्रीमान सुनील सुंडेले के खिलाफ मध्यप्रदेश शासन ने गिरफ्तारी का आदेश निकाला गया है इसी को लेकर बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुनील सुंडेले ने कहा कि अगर अगर मेरी गिरफ्तारी होती है तो बजरंग दल पूरे मध्यप्रदेश में पूरे जिले के साथ धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगा



