
दतिया/ दतिया जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले, संकुल केंद्र उदगवा का हाईस्कूल नूनबाहा जो प्राथमिक एवं माध्यमिक परीक्षा का केंद्र था,परीक्षा के निरीक्षण के अधिकार ,उत्तरदाई जन शिक्षको को बनाया गया था,जिनकी लापरवाही से सामूहिक नकल का मामला सामने आया है,जिनके विरुद्ध कार्यवाही करने की जगह ,केबल उक्त दायित्व से मुक्त करके मूल संस्था के लिए शिक्षण कार्य हेतु मुक्त किया गया हे,जबकि इनके द्वारा अपने कर्तब्यो का ईमानदारी से पालन न करने से,जिन शिक्षकों की ड्यूटी भी नहीं थी ,उनके द्वारा बोर्ड पर नकल कराई जा रही थी,जिसमें जनशिक्षकों की मिलीभगत होने से, इनको भी शिक्षकों के साथ दंडित किया जाना चाहिए।




