Breaking दतिया

ग्राम मेंथाना पाली में लाखों की चोरी पुलिस नहीं कर रही कारवाही फरियादी ने एसपी कार्यालय में दीया आवेदन

दतिया/ग्राम मेंथाना पाली में 29 नवंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने के जेवर सहित नगदी चुरा कर ले उड़े फरियादी जब गोंदन थाना पहुंचा तो नहीं हुई f.i.r. फरियादी ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में

राहुल पिता बलवीर यादव निवासी मेंथाना पाली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय दतिया पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें बताया है की 29 नवंबर की रात्रि में सभी लोग घर पर सो रहे थे तभी अज्ञात चोर आए और 15 लाख के सोने के जेवर ओर ₹700000 नगदी लेकर चोर भाग निकले जब सुबह परिवार के लोगों ने कमरे के ताले टूटे देखे और अंदर बक्से में सामान बिखरा पड़ा देखा तो सब लोगों के होश उड़ गए देखा कि घर में चोरी हो गई फरियादी राहुल यादव ने गोदान थाना पहुंचकर f.i.r. की मांग की तो पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही और f.i.r. नहीं की गई इसी को लेकर आज फरियादी राहुल यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायती आवेदन दिया और कार्यवाही की मांग की

hindustan