Breaking दतिया

शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में जीएनएम की परीक्षाएं, सी.एम. एचओ. डॉ. वर्मा ने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं 

दतिया।शासकीय नर्सिंग कॉलेज में बुधवार से जीएनएम की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसका निरीक्षण करने पहुंचे डॉ. बी.के. वर्मा ने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देंखी।परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल संचालन पर खुशी जाहिर करते हुए सीएमएचओ ने केंद्र प्रबंधन की सराहना की।डॉ. वर्मा ने परीक्षा केंद्र की प्रत्येक कक्षा का बारी-बारी से मुआयना किया। उन्होंने परीक्षा दे रही छात्राओं से सहज होकर पूरे मनायोग के साथ परीक्षा देने की अपील की। इतना ही नहीं महाविद्यालय प्राचार्य से परीक्षा से संबंधित जरूरी विषयों पर चर्चा भी की। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी साथ रहे।