दतिया।शासकीय नर्सिंग कॉलेज में बुधवार से जीएनएम की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसका निरीक्षण करने पहुंचे डॉ. बी.के. वर्मा ने परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देंखी।परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल संचालन पर खुशी जाहिर करते हुए सीएमएचओ ने केंद्र प्रबंधन की सराहना की।डॉ. वर्मा ने परीक्षा केंद्र की प्रत्येक कक्षा का बारी-बारी से मुआयना किया। उन्होंने परीक्षा दे रही छात्राओं से सहज होकर पूरे मनायोग के साथ परीक्षा देने की अपील की। इतना ही नहीं महाविद्यालय प्राचार्य से परीक्षा से संबंधित जरूरी विषयों पर चर्चा भी की। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी साथ रहे।
Related Articles
कलेक्टर ने खेलो एमपी यूथ गेम्स की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
खेलो एमपी यूथ गेम्स बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्षित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करते है – कलेक्टर ———————————————————— दतिया।मध्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का आयोजन किया जाना है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम युवाओं को […]
दतिया। किला चौक से मुख्य बाजार में वेक्सीन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में कलेक्टर संजय कुमार शामिल हुए। उन्होंने हाथों में वेक्सीन अपील का स्लोगन लिखी तख्तियां थाम रखी थी। कलेक्टर ने नागरिकों से 25 और 26 अगस्त को जिले में वेक्सिनेशन के लिए चलाए जाने वाले महा अभियान में आवश्यक रूप से वेक्सीन लगवाने की अपील की। रैली में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल […]
मैं हूं अभिमन्यू” अभियान के तहत पुलिस ने शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, टोल टैक्स एवं सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को जागरूक किया
दतिया।पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी “मैं हूं अभिमन्यु”आभियान के तहत पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी के मार्गदर्शन में दतिया जिले के समस्त थाना/चौकियों में देवी प्रतिमाओं के पंडालों में जाकर एवं स्कूल , कॉलेजों,छात्रावासों, नुक्कड़ बाजारों, बस स्टेंड आदि पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान […]