*जबलपुर*
*हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा जिसके विरूद्ध 20 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ
अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा कर मारपीट आदि के पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोहलपुर अंतर्गत रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास 11000 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से 04 दुकान, ऊपर रहवासी मकान एवं बाजू में गोदाम का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया।*




