Breaking दतिया

शासकीय विद्यालय परिसर में शिक्षक द्वारा जबरन अतिक्रमण कर बनाया गया भवन, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश

शासकीय विद्यालय परिसर में शिक्षक द्वारा जबरन अतिक्रमण कर बनाया गया भवन, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश

दतिया। ग्राम पंचायत खदरावनी के ग्राम मड़गवा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय (सर्वे नम्बर 548, रकवा 0.36 हेक्टेयर) परिसर की जमीन पर शासकीय शिक्षक महेश कुमार शर्मा द्वारा जबरन अतिक्रमण कर निजी उपयोग हेतु भवन बना दिया गया है। इसके विरोध में आवेदक ग्राम मड़गवा निवासी पवन शर्मा ने 10 जून 2021 को तहसील कार्यालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार ने मामले की जांच हेतु पटवारी को नियुक्त किया। पटवारी द्वारा पूरे मामले की जांच की गई जिसमें शिक्षक महेश कुमार शर्मा द्वारा शासकीय विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यक्तिगत भवन बनाना पाया गया। पटवारी द्वारा उक्त जांच की रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी गई। तहसीलदार ने शिक्षक महेश शर्मा को शासकीय जमीन को मुक्त करने का नोटिस भेजा। नोटिस के बाद भी शासकीय शिक्षक द्वारा उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया गया और तहसीलदार द्वारा भी आगे कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
प्रशासन द्वारा उक्त मामले पर कोई कार्यवाही न किये जाने हेतु आवेदक पवन शर्मा ने पुनः एक आवेदन 28 सितंबर 2021 को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर संजय कुमार को सौंपा। कलेक्टर श्री कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को आरोपी शिक्षक महेश कुमार शर्मा से शासकीय विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने व शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

hindustan