बिहार/कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के नया टोला बसंतपुर वार्ड संख्या 2 में खाना बनाने के क्रम में भीषण आग लगी की घटना घटी थी । इस आग लगी की घटना में 6 परिवार का लगभग 10 से अधिक घर जलकर राख हो गया था । इस आग लगी की घटना में कई मवेशी जलकर राख हो गया वही आज अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी की तत्परता से सभी 6 अग्नि पीड़ित परिवारो को मुआवजा राशि के रूप में चेक प्रदान किया गया है । मौके पर मौजूद अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने कहा कि 6 अग्नि पीड़ित प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपए का मुआवजा राशि के रूप में चेक प्रदान किया गया है । वहीं उन्होंने आगे कहा कि गृह क्षति को लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है । जल्द ही सभी अग्नि पीड़ित परिवार को गृह क्षति का मुआवजा राशि भी प्रदान किया जाएगा । वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाना बनाते समय सावधानी बरतें । सावधानी ही समझदारी का परिचय है । वहीं मानवता का परिचय देते हुए उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल ने सभी अग्नि पिरीत परिवारों के बीच अपने निजी कोश से सुखा अनाज एवं अंग वस्त्र का दान किए साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा कि खाना बनाते समय अपने पास पानी जरूर रखे एवं सावधानी बरते और मोबाइल का इस्तमाल नहीं कारे ।
मौके पर मौजद उप प्रमुख नयन मंडल, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, चेतन मौजूद रहे
