Breaking दतिया

समीक्षा बैठक : सीएम राईज स्कूल योजना की प्रगति न होने पर डीओ के प्रति कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी

समीक्षा बैठक : सीएम राईज स्कूल योजना की प्रगति न होने पर डीओ के प्रति कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी
—————————————-
दतिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जनवरी 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिशनर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा करेंगे।कलेक्टर संजय कुमार ने वीसी के निर्धारित बिन्दुवार संबंधित विभागों की सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट में विभागवार समीक्षाकर अधिकारियों को आवश्यक दिश निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित बिन्दु या एजेंटा पर बेहतर उपलब्धि प्रदर्शित की जाए। जिसके प्रयास शुरू करने के साथ-साथ परीलक्षित भी हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए कि अपने स्तर पर योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों की समीक्षा करें और उनमें जो कमियां है उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाए। की गई कार्यवाही को भी डेस्क बोर्ड एवं पोर्टल पर अपलोड़ कराई जाए।कलेक्टर संजय कुमार ने गत बैठक के पालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा करते हुए सीएम राईज स्कूल योजना की प्रगति पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति असंतोष एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि सीएम राईज स्कूल हेतु राजस्व विभाग से सम्पर्क कर भूमि का चयन सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर उन्हें अवगत करायें। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया को भी निर्देश दिए कि स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी संचालित करें। इन गतिविधियों से स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जोड़े। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति संचालित गतिविधियों की गूगल मीट के माध्यम से उनके द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी। बैठक में कानून व्यवस्था, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध पर नियंत्रण की स्थिति, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, नगरीय क्षेत्रों की सड़कें तथा सभी प्रकार के सड़क मार्गो का संधारण, नगरीय क्षेत्रों सीवेज ट्रीटमेंट की समीक्षा, जल जीवन मिशन, धान, उपार्जन, कोविड टीकाकरण की समीक्षा कर शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई रणनीति पर भी चर्चा की गई।

hindustan