*आज दतिया के सेवड़ा से बड़ी ब्रेकिंग*
पुलिस थाने में रिश्वत ले रहे पुलिस वालों का पत्रकार के द्वारा वीडियो बनाते समय भड़के सेवड़ा पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक पत्रकार का मोबाइल एवं पैसे छुड़ा कर की मारपीट कर वीडियो किए डिलीट!
साथ ही किसी से कहने पर झूठा केस कायमी की दी धमकी!
मामला दतिया जिले के सेवड़ा थाने का!
क्या सच्चाई दिखाने पर दतिया पुलिस अधीक्षक जिले के थाना प्रभारियों पर नहीं रहे ध्यान!
पुलिस अधिकारियों की मनमानी के चलते लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को लेकर आए दिन आते हैं झूठे केस दाखिल करने के मामले सामने! क्या दतिया पुलिस पत्रकारों की आवाज दबाने का काम कर रही है दतिया प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कहते है कि पत्रकारों को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे उन्हीं के विभाग के थाना प्रभारी कर रहे पत्रकारों पर झूटी एफ आई आर दर्ज
विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर!




