Breaking दतिया

अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में नगर में सड़कों पर घूम रहे सब्जी व फल ठेलो को सुव्यस्थित करने और स्वच्छता अभियान चलाया गया*

*अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में नगर में सड़कों पर घूम रहे सब्जी व फल ठेलो को सुव्यस्थित करने और स्वच्छता अभियान चलाया गया*

सेवड़ा – सेवड़ा एसडीएम अनुराग निंगवा ल के नेतृत्व में आज नगर के बस स्टेण्ड और सड़कों पर सब्जी,फल और अन्य हाथ ठेला विक्रेताओं को जो कि यहां-वहां घूमते रहते थे,उन्हे एसडीएम द्वारा बस स्टेण्ड से हटाकर सब्जी वालों के साथ सब्जी मण्डी के अन्द र एवं चाट-पकोड़ी वालों को नवीन फुटपाथ (कन्या हाई स्कूल से कॉलेज के सामने तक) पर लॉटरी के माध्यम से जगह आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। नगर सेंवढ़ा के बस स्टेण्ड से अतिक्रमण हटने के बाद नगर एक दम स्वच्छ एवं सुन्दर प्रतीत होने लगा है।वहीं एसडीएम निंगवाल द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया,इस अवसर पर एसडीओपी सेवड़ा उपेन्द्र दीक्षित, सी.एम.ओ. नागेंद्र गुर्जर,नगर परिषद कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी व पुलिस बल उपस्थित रहा।

hindustan