Breaking दतिया

संभागायुक्त श्री आशीष सक्सैना ने दतिया पहुंचकर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

संभागायुक्त श्री आशीष सक्सैना ने दतिया पहुंचकर बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की
दतिया 03 अगस्त 2021/ ग्वालियर एचं चंबल संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सैना ने आज दतिया पहुंचकर जिले में विभिन्न स्थानों पर आई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर कलेक्टर श्री संजय कुमार से जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में चलाए जा रहे रेस्क्यू कार्य की भी समीक्षा की।
संभागायुक्त श्री सक्सैना ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बाढ़ में फसे लोगों को निकालना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हैलीकाॅप्टर एवं सेना की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे बाढ़ प्रभावित गांव जहां नाव से रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है उन गांवों में हैलीकाॅप्टर, मिल्ट्री एवं एनडीआरएफ और एफडीआरएस संयुक्त रूप से रेस्क्यू का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभूतपूर्व वर्षा होने के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई है। जिला प्रशासन का पहला प्रयास है कि सबसे पहले बाढ़ में फसे हुए लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालकर लाना है। इसके पश्चात् बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुई क्षति के आंकलन की कार्यवाही कराई जायेगी।

hindustan