साहब ये क्या हो रहा है,100 रीडिंग को 300 रीडिंग लिख दी मीटर पोस्टिंग के नाम पर रीडिंग करने वाले प्राइवेट कर्मी उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं।
——————————————————–
दतिया। कोरोना के चलते आम जनता आर्थिक संकट के बुरे दौर से गुजर रही है। वही गरीब आदमी आर्थिक संकट से जूझ रहा लेकिन वहीं मीटर पोस्टिंग के नाम पर रीडिंग करने वाले प्राइवेट कर्मी उपभोक्ताओं को चूना लगा रहे हैं। उपभोक्ताओं के घरों एवं दुकानों में लगे मीटर रीडिंग का काम बिजली विभाग ने ठेके पर दे रखा है, ठेकेदार प्राइवेट कर्मियों के जरिए मीटर पोस्टिंग एवं मीटर रीडिंग का काम करा रहे है।मुफ्त में होने वाले इस काम के लिए प्राइवेट कर्मी उपभोक्ताओं से 4 से 5 सो रुपए तक वसूल रहे हैं। इसके अलावा कई कारखानों एवं बड़े दुकानदारों के मीटर रीडिंग में मोटी रकम लेकर विभाग को चपत लगाई जा रही है। बिजली विभाग में यह खेल धड़ल्ले से जारी है। ताजा मामला पीतांबरा पीठ के पास का है जहां राम खिलौना नामक प्राइवेट विद्युत कर्मचारी जो दुकानदार से 500 रुपए मांगता है। जब दुकानदार ने प्राइवेट कर्मचारी राम खिलौना को 500 रुपए नहीं दिए तो मीटर में वनी 100 रीडिंग को 300 रीडिंग लिख दी गई, विभाग की इस मनमर्जी से नगर के अधिकांश उपभोक्ता खासे परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है यदि किसी उपभोक्ताओं ने रीडिंग के दौरान पैसा नहीं दिया तो हैंड बिलिंग के जरिए उसका बिल दो से तीन गुना बढ़ा दिया जाता है। ऐसे प्राईवेट कर्मी बिजली विभाग को कर रहे बदनाम अब देखना क्या बिजली विभाग अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।




