*भाण्डेर महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने करन्ट से हुई मौत की खबर सुनते ही तुरन्त आर्थिक सहायता देने पहुंची खिरिया आलम
*
दतिया-भाण्डेर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरिया आलम में करंट से हुई बालक की मौत की खबर सुनी कि कुबेर उर्फ बोरे बंशकार उम्र 17 वर्ष कच्चा मकान में वर्षा अधिक होने से नीचे जमीन में नमी आ जाने से करंट लग गया और मौत हो गई। पिता और परिवार को गहरा सदमा है। भांडेर ब्लॉक अध्यक्ष संतोषी दोहरे न जाकर हुकुम बंशकार को ₹2000 की आर्थिक सहायता दी और ढांढस बंधाया और शासन और प्रशासन आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करेंगे और हम गरीबों की मदद करेंगे। महिला कांग्रेस अध्यक्षा के साथ जिला मीडिया चेयरमैन दतिया अशोक श्रीवास्तव,विनोद पाल,नासिर मन्सूरी,संदीप दोहरे,श्रीलाल दौहरे,दीपांशु दौहरे आदि साथ थे।




