ब्रेकिंग न्यूज़
*भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा पहुंचे दतिया* निवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ
ही दतिया विधानसभा क्षेत्र के *ग्राम रिक्षरा केवलारी और बहादुरपुर पहुंचकर गमियो में शामिल होकर शोक संवेदना व्यक्त की और आर्थिक सहायता चेक वितरण किए* भाजपा कार्यालय पहुंचे जहा पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया इस मौके पर *विपिन गोस्वामी योगेश सक्सैना प्रशांत ढेगुला अतुल भूरे चौधरी डॉ राजू त्यागी प्रवीण पाठक सनत पुजारी राहत अली जेदी जोली शुक्ला रिंकू बुंदेला अंकित शर्मा* राजा यादव रोहित शर्मा कुलदीप यादव मंगल यादव टेलू यादव मिन्कू पाठक आकाश भार्गव सहित भाजपा और युवा मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे



