Breaking देश

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान आम आदमी को आज फिर झटका लगा. भारतीय तेल विपणन कंपनियों बुधवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान आम आदमी को आज फिर झटका लगा. भारतीय तेल विपणन कंपनियों बुधवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी.इससे पहले दो दिना यानी सोमवार और मंगलवार को तेल की कीमतें स्थिर रही लेकिन तीसरे दिन एक बार फिर से कीमतों में इजाफा कर दिया गया. हालांकि, सोमवार से पहले लगातार चार दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया था. उस दौरान दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर इजाफा किया गया था.

बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम बुधवार की बढ़ोतरी के बाद 94.92 रुपये प्रति लीटर हो गए. इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.84 रुपये प्रति लीटर थे तो वहीं डीजल की कीमत 94.57 रुपये प्रति लीटर थी. देशभर में तेल का दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे अधिक हैं.

आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को हुई बढ़ोतरी के पेट्रोल की कीमत 112.11 रुपये हो गई है. वहीं यहां एक लीटर डीजल अब 102.89 रुपये में मिल रहा है. बुधवार को यहां पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे तो डीजल के दाम में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. देश के तीसरे महानगर कोलकाता में बुधवार को पेट्रोल के कीमत में 33 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ यहां पेट्रोल के दाम 106.73 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 98 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

hindustan