दतिया/मध्य प्रदेश का दतिया इन दिनों रणभूमि का मैदान बना हुआ है कौन कहां से फायरिंग कर दे कोई अंदाजा भी नहीं लगया जा सकता। इन दिनों मध्य प्रदेश के दतिया में सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहै हैं। वीडियो को दतिया जिले से जोड़ा जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दतिया जिले का है वायरल वीडियो दो है जिनम से एक वीडियो में कुछ लोग गाली गलौज एवं अफ़रा तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है तो वही दूसरे वीडियो में दो लोग अपने हाथ में अवैध तमंचे लेकर फिल्मी स्टाइल में लगातार फायरिंग कर रहे हैं। वायरल मैसेज में यहां तक दावा किया जा रहा है की दतिया जिले में बड़ी गैगवार की संभावना होती नजर आ रही है

। वहीं पुलिस विभाग ने FIR लिखना बंद कर दिया है। या यूं कहे आए दिन अपराधी पुलिस को जानबूझकर चुनौती दे रहे हैं और पुलिस हाथ पैर हाथ रखकर बैठी हुई है। मैसेज का दावा यह भी है की सुरक्षा हटी दुर्घटना घटी।
लोकेशन – दतिया मध्यप्रदेश
दिनांक -16-09-2042
रिपोर्टर- संगम कुशवाहा




