Breaking दतिया

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस संपन्न

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस संपन्न

—————–
दतिया पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर दतिया मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया कार्यक्रम में धर्म गुरुओं के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ जन एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए । जुलूस लाला के ताल से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार से तिगैलिया, बिहारी जी रोड से किला चौक पर आकर संपन्न हुआ । इस अवसर पर दतिया मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सलीम खान उपाध्यक्ष जाहिद अली आयोजन समिति की ओर से नवाब खान, इकराम अली, राशिद सर, जावेद खान, काले खान, राजू खान, अंसार खान,अमजद खान, इकबाल खान, अशफाक खान, बाकर अली, राहत अली जैदी आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे आयोजन समिति की ओर से नवाब खान के द्वारा पुलिस और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया ।

hindustan