Breaking देश

भगत सिंह ने फांसी होने से पहले अपनी मां से मिलने पर कहा था कि मेरा शव लेने आप नहीं आएंगे जानिए ऐसा क्यों कहा था

भगत सिंह ने फांसी होने से पहले अपनी मां से मिलने पर कहा था कि मेरा शव लेने आप नहीं आएंगे जानिए ऐसा क्यों कहा था
देश की बात
फांसी से पहले भगत सिंह आखिरी बार अपनी मां से मिले थे। तब उन्होंने ने अपनी मां विद्यावती से कहा था, ‘मेरा शव लेने आप नहीं आना और कुलबीर (छोटा भाई) को भेज देना, क्योंकि यदि आप आएंगी तो रो पड़ेंगी और मैं नहीं चाहता कि लोग यह कहें कि भगत सिंह की मां रो रही है।’ जेल में मिलने के लिए आने वाली अपनी मां से भगत सिंह अक्सर कहा करते थे कि वह रोएं नहीं, क्योंकि इससे देश के लिए उनके बेटे द्वारा किए जा रहे बलिदान का महत्व कम होगा।
इंक़लाब ज़िंदाबाद ✊🔥
#शहीदे_आज़म_भगतसिंह

hindustan