Breaking दतिया

भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने

*भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने

*

*किसानों के साथ खेतों पर खराब हुई फसल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक पिरोनिया*

भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज रात भर से हो रही बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया ।
पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया को क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बारिश और प्राकृतिक आपदा से परेसान किसान की आई हुई फसल और धान खराब हो गई है । किसान के माथे पर जीवन यापन को लेकर चिंता की लकीर साफ तौर से देखी जा सकती है ।
ऐसे में भांडेर से पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने आज प्रातः सालोंन मंडल के अनेक क्षेत्र में किसानों की फसलों का ग्रामीणों के साथ अत्यधिक बारिश से भरे पानी से हुई खराब फशल का जायजा लिया । और किसानों को सरकार और प्रसासन के द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा में सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्र में आई आपदा को लेकर अवगत कराऊगा ,ओर जो भी राहत राशि और मुआबजे को लेकर सरकार से मदद हो सकेगी बो हर सम्भव मदद करने का प्रयास में खुद अपने माध्यम से कराने का प्रयास करूंगा ।
पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने ग्राम पंचायत सालोन बी, ग्राम पंचायत धोड़, ग्राम पंचायत भिटारी, सालोन बी, धनपिपरी, तालगांव, सहित अन्य ग्राम पंचायत सहित किसानों के खेतों का जायजा लिया । जहां के मौजूद किसान नारायण सिंह यदाव,घनश्याम यादव, हुकुम सिंह, पवनसिंह , सुरेशसिंह, बुद्धसिंह, रमेश चंद्र धाकड़ ,अयोध्या प्रसाद धाकड़, सहित अनेक लोग एवं किसान उपस्थित थे ।

hindustan