Breaking दतिया

सामाजिक न्याय विभाग ने मध निषेध सप्ताह के तहत निकाली नशा मुक्त जागरूकता रैली

सामाजिक न्याय विभाग ने मध निषेध सप्ताह के तहत निकाली नशा मुक्त जागरूकता रैली

नशा नाश की जड़ है जागरूक करके लोगों को बताना है- संजय रावत

सामाजिक न्याय विभाग दतिया द्वारा चलाए जा रहे हैं मध् निषेध सप्ताह के तहत आज तीसरे दिन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल रि फाटक पर बच्चों द्वारा हरिजन बस्ती मैं जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशा मुक्त दतिया बनाने के लिए जागरूक किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय रावत समाज सेवी दतिया एव डायरेक्टर अशोक सिंह यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर संजय रावत ने कहा कि नशा नाश की जड़ है यह संदेश हमें रैली के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है और लोगो को जागरूक कर इस भयंकर लत से बचाना है नशा मुक्त दतिया बनाने के लिए दतिया के सभी समाजसेवी संस्थाओं आगे बढ़कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे तभी यह अभियान सफल होगा इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक न्याय विभाग कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद मिश्रा जी ने मध निषेध सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर मुरारी लाल संचालक विद्यालय अशोक यादव, प्राचार्य महेंद्र श्रीवास्तव, गुलशन खान,अरविंद सक्सैना आदि लोगों उपस्थित थे इससे पूर्व। विद्यालय में बच्चो ने चित्रकला एव निबंध प्रतियोगिता भागीदारी की और शानदार चित्र बनाए और निबंध लिखें इसी क्रम में होलीपुरा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिक्षिका जयंती मिश्रा के सहयोग से आयोजित हुई ।रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर रिछरा फाटक, सेवड़ा चुंगी, हरिजन बस्ती,से होते हुए स्कूल पर समाप्त हुई

hindustan