Breaking दतिया

पण्ड़ोखर थाना क्षेत्र मृतकों के परिजनो को आर्थिक सहायता देने हेतु भेजा प्रस्ताव

पण्ड़ोखर थाना क्षेत्र मृतकों के परिजनो को आर्थिक सहायता देने हेतु भेजा प्रस्ताव

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.


——————————————————-
दतिया। दतिया जिले के भाण्ड़ेर तहसील के पण्ड़ोखर थाना क्षेत्र के चार बच्चे एवं सात महिलओं की झांसी छिरोना जाते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से शुक्रवार को मृत्यु हो गई थी। जो सभी पण्ड़ोखर थाना क्षेत्र के निवासी थी। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी भाण्ड़ेर इकबाल मोहम्मद ने बताया कि ट्रैक्टर टॉली दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदाय किए जाने हेतु प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। जिसमें संबल योजना में मुन्नी पत्नि मोतीलाल दोहरे 45 वर्ष पण्ड़ोखर, राजो पत्नि कैलाश दौहरे 45 वर्ष पण्ड़ोरखर, कुसमा मानवेन्द्र दौहरे 42 वर्ष देवरी, सुनीता पत्नि रविन्द्र दौहरे 35 वर्ष पण्ड़ोखर और पुष्पा जानकी दौहरे 35 वर्ष पण्ड़ोखर की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किए जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।मुख्ययमंत्री स्वेच्छानुदान योजना में मृतक प्रेमवती जसवंत दौहरे 41 वर्ष पण्ड़ोखर, पूजा अनिल दौहरे 28 वर्ष पण्ड़ोखर के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक सहायता राशि जबकि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना में मृतक परी पुत्री नीरू दौहरे दो वर्ष गौरई, गुल्टू (अभि) पवन दौहरे तीन वर्ष पण्ड़ोखर, किृष्या अनिल दौहरे 6 माह पण्ड़ोखर, अनुष्का बंटी दौहरे 3 वर्ष पण्ड़ोखर की ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है।

hindustan