दतिया। ‘सबके लिए शिक्षा कार्यक्रम’ के अंतर्गत प्रदेश के सभी ईएफए विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों को मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड भोपाल एवं इडीआईआई अहमदाबाद (गुजरात) के सहयोग से डिजिटल लिट्रेसी ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस क्रम में सोमवार को भोपाल से आई कंप्यूटर से सुसज्जित एसी सोलर बस में नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2 में पदस्थ 30 शिक्षकों को तीन दिवसीय दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर श्री मिथुन ढाकसे व श्री सतीश जावरकर ने शिक्षकों को कंप्यूटर के संचालन की आधारभूत जानकारी के साथ-साथ एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस ऑफिस सॉफ्टवेयर का शिक्षण कार्य में उपयोग, राज ओपन बोर्ड की कार्यप्रणाली, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा स्किल डेवलपमेंट संबंधी ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षण को कारगर बनाने के लिए ‘वर्ल्ड ऑन व्हील’ बस में सोलर पैनल के साथ 20 कंप्यूटर और एक 53 इंच की स्मार्ट एलईडी लगाई गई है जिसके माध्यम से शिक्षक कंप्यूटर की बारीकियों को समझ रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान प्राचार्य श्री बी. के.उज्जैनिया श्रीमती चंपा गुप्ता, श्रीमती रजनी अड़जरिया, श्री एसके झा, श्री एस एस गुप्ता, मनोज द्विवेदी, श्री एसएस जादौन, डॉ अजय रावत,डॉ राममोहन श्रीवास्तव, श्री एसके प्रजापति श्री एमआर भगत श्रीमती कविता समाधिया श्री याज्ञवल्क्य द्विवेदी, श्रीमती माधुरी गुप्ता श्रीमती कल्पना गुप्ता हरिमोहन द्विवेदी, श्री पीके श्रीवास्तव तथा श्री ज़ाहिद अली सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण समन्वयक मनोज द्विवेदी ने बताया है कि बुधवार को प्रशिक्षण के उपरांत बस निवाड़ी प्रस्थान करेगी। प्रदेश में 29 जून से प्रारंभ हुआ यह डिजिटल प्रशिक्षण 5 फरवरी 2022 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात शिक्षक न सिर्फ कंप्यूटर का शिक्षण कार्य में उपयोग करना सीख सकेंगे बल्कि पीपीटी के अपने शिक्षण को और अधिक रोचक और प्रभावी बना सकेंगे।




