Breaking दतिया मध्यप्रदेश

दतिया से बड़ी खबर घर के पास रखा हुआ ट्रैक्टर को अंधेरी रात में चोरों ने ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर ले गए चोर

दतिया से बड़ी खबर
चोरों के हौसले बुलंद दिनांक 3 तारीख सोमवार को घर के पास रखा हुआ ट्रैक्टर को अंधेरी रात में चोरों ने ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर ले गए चोर सारी वारदात सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद रघुनाथ सिंह ठाकुर का ट्रैक्टर निदान के कुआं चिम्मू उर्फ तिलक सिंह यादव के घर पर रखा हुआ था तभी रात्रि :11 बजे के लगभग चोरों ने ट्रैक्टर पर हाथ साफ कर ले गए चोर यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद तभी ट्रैक्टर के मालिक ने सुबह सिविल लाइन थाने में करवाई एफ आई आर पुलिस ने अभी तक शुरू का नहीं लगाया सुराग
दतिया से संगम कुशवाहा की रिपोर्ट

hindustan