दुर्गा मैया का आशीर्वाद गाँव पर हमेशा वना रहे –श्रीमति विमला तिवारी

// बसई ब्रेकिंग//
जनकपुर गाँव के युवाओं ने जनकपुर गाँव में सगठित होकर दुर्गा मैया की झांकी सजाई है!
इन युवाओं ने क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमति विमला तिवारी को आरती के लिए आमंत्रित किया था!
जनपद सदस्य श्रीमति विमला तिवारी रविवार की शाम को जनकपुर गाँव पहुची वहाँ पर पहुचकर युवाओं के द्वारा सजाई गई दुर्गा मैया की आरती में सम्मिलित होकर माता की आरती कर दुर्गा मैया से आशीर्वाद लिया!
तदोपरांत जनपद सदस्य श्रीमति विमला तिवारी ने जनकपुर गाँव के युवाओं को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग ऐसे ही धर्म के कार्य पूर्ण उत्साह से करते रहो जहाँ भी हमारी आवश्यकता पड़ती है तो हम आपका साथ हमेशा देने को तैयार रहेगे!
उन्होंने दुर्गा मैया से गाँव की सुख शांति के लिए प्रार्थना की!
उन्होंने युवाओं के लिए पढाई पर ध्यान देने की बात कही ओर कहा अच्छी संगति से मनुष्य का जीवन सफल होता है!
ग्रामीणों द्वारा जनपद सदस्य श्रीमति विमला तिवारी का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया!
इस अवसर पर यजमान के रूप में कपिल राजपूत, विकास राजपूत, ग्रामीणजन में लालसिंह राजपूत, उत्तम राजपूत, सेंकी राजपूत, विनोद राजपूत, राज राजपूत, गौरव राजपूत,महेंद्र राजपूत, राजेश राजपूत, राजवलि राजपूत, बिजय राजपूत, विमल राजपूत, नरेंद्र राजपूत,राहुल राजपूत, पंजाब राजपूत, आदित्य राजपूत, अमन राजपूत, आलेश राजपूत, विवेक राजपूत, आनंद राजपूत, शेखर राजपूत,अंकुश राजपूत, अंकित राजपूत, नवदीप राजपूत, रोविन राजपूत, दीपक राजपूत, मनीष राजपूत, रामराजा राजपूत, मनोज राजपूत, उमेश राजपूत, सौरभ राजपूत ,मिथेन्द्र राजपूत, आशिक राजपूत , अनुराग राजपूत,शिवम् राजपूत, विजय राम राजपूत, आदि लौग रहे!




