*क़िलाचौक पर बड़े पर्दे पर आरंभ हुआ रामायण का प्रदर्शन* दतिया ।
किला चौक मैदान में परम पूज्य रामानंद सागर द्वारा निर्देशित धारावाहिक रामायण का बड़ी टीवी स्क्रीन पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठता राजनीतिक वक्ता डॉ अशोक दांतरे एवं रावतपुरा कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु अग्रवाल के मुख्य अतिथि में श्री राम की आरती के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में राम कथा आयोजन समिति के संरक्षक गीता बहन जी ओमप्रकाश विजपुरिया समितियों के अध्यक्ष बलदेव राज बल्लू , डॉक्टर राजू त्यागी, राजू गुगोरिया, सचिव जितेश खरे, भाजपा नेता गिन्नी राजा, दीपक बेलपत्री, शासकीय अधिवक्ता पंकज मिश्रा एवं राजेश पस्तोर, बृजेंद्र सिंह परमार, मांधाता सिंह परमार, बबना मतानी, किप्पी भैईया, संघर्ष यादव,कृष भंबानी, जितेंद्र गोस्वामी,बिपुल नीखरा, शैलेंद्र उपाध्याय, निखिल सुखेजा,नीतू गोस्वामी, मोनू अग्रवाल, कंचन चउदा कैलाश कुशवाहा एवं समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।