वार्ड क्रमांक 17 मै घर घर जाकर मोबाइल टीम ने लोगों को जागरुक कर लगाई वैक्सीन 

आज 6 अक्टूबर 2021 को वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 17 के भाग संख्या 133 में घर-घर संपर्क करके लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीन लगाई वार्ड क्रमांक 17 एव 18 में लगभग 95% से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है शेष बचे लोगों को घर घर जाकर उनसे संपर्क कर कर्मचारियों की मोबाइल टीम ने संपर्क कर वैक्सीनेशन कार्य किया इस कार्य में बीएलओ धर्मेंद्र अग्रवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा रावत, रश्मि कुशवाहा ए एन एम, लता रजक एएनएम जनक किशोरी आशा कार्यकर्ता रजनी प्रजापति साहियका आदि कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य कर वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बना रहे हैं



