Breaking दतिया

मैं हुं अभिमन्यु” अभियान का आयोजन,बसई पुलिस ने स्कूल में महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति किया जागरूक

दतिया।”मैं हुं अभिमन्यु” अभियान का आयोजन,बसई पुलिस ने जय पब्लिक स्कूल में महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति छात्र -छात्राओं को किया जागरूक,प्रदेश भर में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चल रहे “मैं हुं अभिमन्यु” अभियान के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में बसई थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पुलिस ने  क्षेत्र में जय पब्लिक स्कूल में जाकर कर छात्र- छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं को महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों, जैसे छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन अपराधों को रोकने और पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए कानूनी प्रावधान और हेल्पलाइन नंबर मौजूद हैं। साथ ही छात्रों को सतर्क रहने और किसी भी आपत्तिजनक घटना की तुरंत सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया।अभियान का उद्देश्य युवाओं को कानूनी अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपराध के खिलाफ मजबूती से खड़े हो सकें। थाना बसई के ग्राम बसई के जय पब्लिक स्कूल मे मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत बच्चों एवं आम जन मानस को गुड टच, बेड टच, साइबर फ्रॉड, 1930 पुलिस हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, के संबंध में जागरूक किया गया।थाना प्रभारी ने कहा कि “मैं हुं अभिमन्यु” अभियान के माध्यम से पुलिस का प्रयास है कि बच्चों और युवाओं को जागरूक कर समाज को सुरक्षित बनाया जा सके। इसके साथ-साथ साइबर संबंधित होने वाली घटनाओं के बारे में भी बताया। सड़क दुर्घटना यातायात के नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान थाना पुलिस स्टाफ, शिक्षक सहित छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

 

sangam