Breaking दतिया

दतिया के दुरसड़ा में एक्सीडेंट में घायल हुए पाँच लोगों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

दतिया के दुरसड़ा में एक्सीडेंट में घायल हुए पाँच लोगों को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

जिला दतिया के थाना दुरसड़ा के अंतर्गत भांडेर से दतिया रोड़ पर एक एक्सीडेंट हो गया था जिसमें पाँच व्यक्ति घायल थे । घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 06-10-2021 को प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर दतिया जिले के डायल-100 वाहन क्र. 13 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया एवं थाना अधिकारी को सूचना दी गयी । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक ब्रजेन्द्र सिंह और पायलेट बिट्टू यादव ने घटना स्थल पर पहुँच कर बताया कि दो बाईक के आपस में टकरा जाने से पाँच व्यक्ति दिनेश अहिरवार पुत्र मनसुख अहिरवार उम्र 32 साल निवासी जिला झाँसी (उत्तरप्रदेश), कुलदीप जोशी पुत्र रामनरेश जोशी उम्र 25 साल निवासी जिला झाँसी (उत्तरप्रदेश), रामनरेश जोशी पुत्र घनश्याम दास जोशी उम्र 45 साल निवासी जिला झाँसी (उत्तरप्रदेश), विनोद अहिरवार पुत्र राजराम अहिरवार उम्र 42 साल निवासी धीरपुर जिला दतिया एवं चन्दन जोशी पुत्र मनोज जोशी उम्र 22 साल निवासी निवाड़ी घायल हुए है । डायल-100 द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल दतिया पहुँचाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है ।

hindustan