बड़ी खबर दतिया से :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दतिया पहुंचे



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हवाई यान के द्वारा दतिया पहुंचे दतिया हवाई पट्टी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा वा दतिया प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने की अगवानी साथ में दतिया भिंड लोक सभा सांसद संध्या राय एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवाई पट्टी पर किया स्वागत तत्पश्चात केंद्रीय गृहमंत्री मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे मा पितांबरा मंदिर के बाहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी जोरदार के साथ किया स्वागत तत्पश्चात गृह मंत्री अमित शाह प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पीतांबरा मंदिर मैं की पूजा अर्चना और बल खंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक कर विधि-विधान से की पूजा अर्चना वहीं से केंद्रीय गृहमंत्री हवाई यान से ग्वालियर के लिए हुए रवाना
Watch “दतिया से बड़ी खबर||केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दतिया पहुंचे पीतांबरा मंदिर पर की पूजा अर्चना” on hindustan today




