*प्राथ्वीपुर उपचुनाव विधानसभा के कांग्रेस घोषित प्रत्याशी नीतेन्द सिह राठोर के निज निवास पहुंच कर प्रभारी ओम पांचाल एवं सहप्रभारी सोनू चोहान ने मुलाकात कर चुनाव संबंधी चर्चा
*
दतिया इन्दरगण से चुनाव प्रभारी ओम पांचाल ने पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस घोषित प्रत्याशी नीतेन्द सिह राठोर से मुलाकात की और प्रभारी ओम पांचाल प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस एवं प्रांजुल उर्फ सोनू चौहान प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस उनके निवास पर पहुंच कर चुनाव संबंधी चर्चा की और विधानसभा के मतदाताओं से मिले। साथ में उनके छोटे भाई विशेष प्रताप राठौर जी भी थे और उत्तम सिंह यादव जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस निवाड़ी,विवेक दुबे युवा नेता ओरछा,कमल कुशवाहा आदि कांग्रेस साथी उपस्थित थे
*जिला मीडिया चेयरमैन दतिया अशोक श्रीवास्तव*




