दतिया

पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति की विवेक मिश्रा ने ली बैठक

दतिया। दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ विवेक मिश्रा ने राजघाट कॉलोनी अपने निवास पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति की बैठक ली। जिसमें आगामी समय में पार्थिक शिवलिंग निर्माण के आयोजन की तैयारियों के विषय पर चर्चा हुई जिसमें 6, 7, और 8, अगस्त को नगर की सभी बार्ड स्तर पर बैठको का आयोजन किया जाएगा समिति द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारी बार्ड में बैठक लेने जाएंगे जहां पर वार्ड के वरिष्ठ जन महिला युवा कार्यकर्ता बैठक में उपस्तिथ रहेंगे। भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा ने कहा हर घर में हो पार्थिक शिवलिंग निर्माण
बैठक में मुख्य रूप से विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सैना, पंकज गुप्ता, गोविंद ज्ञानानी, रघुवीर कुशवाह, अतुल भूरे चौधरी, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती रंजना भटनागर, मानवेंद्र तोमर, क्रांति राय अंकित शर्मा रिंकू बुंदेला मौजूद रहे।

hindustan