जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करें – संजय कुमार
———————––—————
कार्यवाही नही करने पर सम्बंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही, कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिखाया कड़ा रुख
—————————–––——-
दतिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई प्रदेश के कलेक्टर, कमिश्नर एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद दतिया कलेक्टर राजस्व प्रकरण निराकरण एवं भू माफिया के विरूद्ध कार्यवाही की जाने की सुध ली है। मालूम हो कि सूबे के मुखिया ने माफिया राज एवं जनता की सुविधा के लिए प्रकरणो के निराकरण को लेकर सख्त रुख लेकर बेठक ली है।
कलेक्टर संजय कुमार ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ-साथ भू-राजस्व की वसूली एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध जिले में की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही कर कब्जा की गई भूमि को भी मुक्त करायें।
कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त आश्य के निर्देश गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिाकरियों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एके चाॅदिल, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया अशोक सिंह चैहान, भाण्ड़ेर मोहम्मद इकबाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीपशिखा भगत सहित, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अधीक्षक भू-अभिलेख आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारीवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण भू-राजस्व वसूली एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध की कई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राज्य शासन की मंशा के अनुरूप भू-माफियाओं एवं अवैध कालौनी काटने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही कर कब्जा की गई जमीन को मुक्त करायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में शासन ने उन्हें जो शक्तियां दी है उन्हें पहचानें एवं उनका उपयोग करें।
*कार्यवाही न करने पर पटवारी सहित के अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारियों पर होगी कार्यवाही*
उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी अधिकारी पटवारी के माध्यम से भू-माफिया को चिन्हित कर कार्यवाही करें। कार्यवाही न करने पर संबंधित पटवारी के साथ-साथ तहसीलदार एवं अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हैल्प लाईन के 900 लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकरणों का अधिक संख्या होना इस बात का सूचक है की राजस्व के मैदानी अधिकारियों द्वारा मैदानी स्तर पर लोगों की रोजमर्राग् की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान न दिये जाने के कारण ही शिकायते सीएम हैल्प लाईन में पहुंच रही है।
कलेक्टर ने 2 एवं 3 अगस्त को जिले में आई बाढ़ से पीड़ित परिवारों को प्रदाय की गई राहत सामग्री एवं राहत राशि की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र बाढ़ पीड़ित सहायता से वंचित न रहे। कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप 1 से 15 नवम्बर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी 30 सितम्बर तक प्रकरणों के दर्ज करने की कार्यवाही पूर्ण कर लें। जिससे अक्टूबर माह में अभियान चलाकर चिन्हित किए गए प्रकरणों में शुद्धीकरण की कार्यवाही जाए। इसके लिए दावे एवं आपत्तियां भी ली जाए। कलेक्टर ने डायवर्सन की वूसली भू-राजस्व वसूली अर्थ दण्ड़, धारण अधिकार के प्रकरण की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व विभाग के कार्यो में तत्परता लाने एवं आमजन को त्वरित एवं बेहतर सेवायें देने हेतु राजस्व अधिकारी अपनी कार्यदक्षता बढ़ाने हेतु नई तकनीकी का उपयोग करें। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं वसूली के प्रकरणों के इस माह के निर्धारित लक्ष्य से दो गुना लक्ष्य अक्टूबर माह के लिए निर्धारित किए।




